नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 22 नवंबर से आगाज होगा। कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच मिस कर सकते हैं।
ऐसे में अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं। ऐसे में वह अभी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर हराया था
सीरीज की शुरुआत से पहले जसप्रीत बुमराह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास सबसे ज्यादा मायने रखता है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को घर पर टेस्ट सीरीज में हराया था। अगर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करती है तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है। सीरीज में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर रहने वाली हैं।