नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया था।
सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था। चौथे टी20 मैच के दौरान एक घटना के बाद दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को फटकार मिली है। इतना ही नहीं उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
अंपायर पर किया था कमेंट
भारतीय पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी करते समय गेराल्ड ने अंपायर के प्रति अनुचित टिप्पणी की थी। अंपायर ने उनकी एक गेंद को वाइड करार दिया था। गेराल्ड ने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया है। अब कोएत्जी श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है।