नई दिल्ली। विराट कोहली इस समय रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। न्यूजीलैंड सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा चला नहीं। कोहली की नजरें अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर हैं। इस सीरीज में कोहली अपनी खोई हुई फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है और इस मैच में कोहली एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। इस मैच में कोहली पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा इस मैच में उपलब्ध नहीं होंगे और ऐसे में कोहली पर रोहित की कमी पूरी करने की जिम्मेदारी भी होगी। वह टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार हैं।