नई दिल्ली। आयुष्मान खुराना बॉलीवुड में ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल एक्टर यूएस टूर (Ayushmann Khurrana) पर हैं। एक्टर अपने बैंड ‘आयुष्मान भव’ के साथ शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में परफॉर्म कर रहे हैं। कॉन्सर्ट के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
आयुष्मान ने फैन को सिखाया तरीका
दरअसल एक्टर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे और इस दौरान एक अजीब सी घटना हुई जिसकी वजह से एक्टर को अपना कॉन्सर्ट बीच में रोकना पड़ा। ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आयुष्मान स्टेज पर गाना गा रहे थे कि तभी एक फैन ने उनपर डॉलर की बारिश की। कॉन्सर्ट को बीच में रोकते हुए एक्टर ने फैन से कहा कि वह पैसे को किसी चैरिटी में दान करें, ना कि ऐसे उड़ाए। ये आयुष्मान का रिएक्शन ही था जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा तारीफ मिल रही है।