नई दिल्ली। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे का अंत जीत के साथ किया है। टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 135 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। टीम इंडिया को इस विजयी खुशी के साथ एक और खुशी मिली। भारत के विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने। उनकी पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया है।
साउथ अफ्रीका को हराने के बाद जीत के हीरो रहे तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने बीसीसीआई टीव पर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से बात की। बातचीत के अंत में सूर्यकुमार ने तिलक और संजू से रोहित को बधाई देने को कहा। इस दौरान तिलक ने कुछ ऐसा कह दिया कि सूर्यकुमार और संजू दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए।