नई दिल्ली। दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पांच लोगों के एक ग्रुप ने मिलकर ‘कंगुवा’ एक्ट्रेस के पिता के साथ लाखों की धोखाधड़ी की है। मामला बरेली का है, जहां एक्स पुलिस ऑफिसर रहे दिशा पाटनी के पिता के साथ पांच व्यक्तियों ने वादा करके ठगी की गई।
उन पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है और इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। इसी के साथ ही दिशा पाटनी के पिता ने अपने साथ हुए फ्रॉड के बारे में पुलिस शिकायत में क्या-क्या बताया, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
दिशा पाटनी के पिता से किया था उच्च पद दिलाने का वादा
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक, रिटायर डिप्टी एसपी और दिशा पाटनी के पिता के साथ कथित तौर पर 25 लाख रुपए की ठगी हुई है। पुलिस ने बताया है कि पांच लोगों के एक गुट ने अभिनेत्री के पिता से ये वादा किया था कि वह उन्हें सरकारी आयोग में हाई-रैंकिंग पोजिशन दिलवाएंगे और उनसे 25 लाख रुपए लिए थे।