नई दिल्ली: 90 दशक की ‘सॉनिक’, ‘डम्ब एंड डम्बर’, ‘द मास्क’ और ‘एज वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आए वाले हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की बहन रीटा कैरी का निधन हो गया है। रीटा के निधन से परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है। जिम का अपनी बहनों के साथ काफी गहरा रिश्ता था। फिलहाल एक्टर की तरफ से इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। रीटा के पति ऐलेक्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है।
पत्नी के निधन पर भावुक हुए पति ऐलेक्स
रीटा के पति ने इस खबर की जानकारी शुक्रवार (15 नवंबर) को पोस्ट के जरिए दी। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी पत्नी और अपने सबसे करीबी दोस्त के जाने का गम है।