चीनी हैकरों से जुड़े एक प्रमुख साइबर-जासूसी अभियान ने टी-मोबाइल सहित कई अमेरिकी दूरसंचार कंपनियों को निशाना बनाया है। एफबीआई, साइबर सुरक्षा और सुरक्षा एजेंसी (सीआईएसए) ने एक संयुक्त बयान जारी कर इसका खुलासा किया है।
चीनी सरकार से संबद्ध माने जाने वाले हैकरों ने कई दूरसंचार प्रदाताओं (Telecommunication providers) के नेटवर्क से समझौता किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उनका लक्ष्य विशेष रूप से अमेरिकी सरकार या राजनीतिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों से संवेदनशील जानकारी प्राप्त करना था।
FBI ने दी जानकारी
हालांकि एफबीआई ने अभी इसमें प्रभावित व्यक्तियों की पहचान का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह पुष्टि की कि उनमें से अधिकतर लोग संभवतः राजनीतिक या सरकारी कार्यों से जुड़े थे।