नई दिल्ली। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए वाइल्ड कार्ड सदस्यों की एंट्री करवाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीकेंड पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स को भी सलमान खान (Salman Khan) के साथ देखा जाता है। अब टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में बड़बोलेपन के लिए मशहूर बिजनेसमैन और भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, भाईजान का गुस्से वाला अवतार भी अशनीर के सामने देखने को मिलने वाला है।
कलर्स टीवी के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें भाईजान के साथ अशनीर ग्रोवर को देखा जा सकता है। प्रोमो की शुरुआत में ही सलमान, अशनीर के दोगलेपन पर सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं।