इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने शुक्रवार को कहा कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का आतंकवाद सभी वैश्विक आतंकवादी संगठनों और उनके छद्म संगठनों का केंद्र बन गया है। मर्गल्ला डायलाग, 2024 के विशेष सत्र में सीमा की स्थिति पर चर्चा करते हुए जनरल मुनीर ने कहा कि पश्चिमी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए एक व्यापक सीमा प्रबंधन व्यवस्था लागू की गई है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार, जनरल मुनीर ने कहा कि खवारिज का खतरा दुनियाभर के सभी आतंकवादी संगठनों और उनके समर्थकों का केंद्र बन गया है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों द्वारा किए जाने पर रोक लगाएगी और इस संबंध में सख्त कदम उठाएगी।
टीटीपी के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है
पाकिस्तान टीटीपी के आतंकवादियों के लिए खवारिज शब्द का प्रयोग करता है। जनरल मुनीर ने कहा कि चल रहे ऑपरेशन रद्द-उल-फसाद का उद्देश्य आतंकवाद और उग्रवाद को खत्म करना है।