11:53 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

शेयर बाजार में एंट्री लेते ही निवेशकों को हुआ फायदा, 6 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई लिस्टिंग

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग हुई। हम Niva Bupa के बारे में बात कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ने प्रीमियम के साथ एंट्री ली है। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास शेयर हैं उन्हें पहले दिन ही लाभ हुआ है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते इसका आईपीओ खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों से मिला-जुला रिस्पांस मिला है।

हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) सेक्टर की निवा बूपा (Niva Bupa) के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हो गए हैं। कंपनी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 74 रुपये प्रति शेयर था जो 6 फीसदी के प्रीमियम के साथ 74 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ। एनएसई पर कंपनी के शेयर 74 रुपये और बीएसई पर 78.50 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

क्या बेच देना चाहिए शेयर
हाल में आए एक सर्वे के अनुसार निवेशक आईपीओ की लिस्टिंग के ढाई दिन के बाद उसे बेच देते हैं। अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या उन्हें शेयर बेच देना चाहिए या नहीं। इसको लेकर Mehta Equities के प्रशांत तापसे ने कहा कि लॉन्ग टर्म के लिए इसके शेयर को होल्ड करना चाहिए। अगर निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए देख रहे हैं तो उन्हें उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

सोना-चांदी खरीदने का अच्छा मौका…दोनों के भाव स्थिर, जानें ताजा रेट्स

सोना-चांदी खरीदने से पहले आपको आज के भावों के बारे में जान लेना चाहिए. अगर …