10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Dhamaal 4: पर्दे पर फिर दिखेगा कॉमेडी का ‘धमाल’, चौथी किस्त को लेकर Jaaved Jaaferi ने दी गुड न्यूज

नई दिल्ली। आज के दौर में देखा जा रहा है कि पुरानी फिल्मों के सीक्वल या उनके तीसरे-चौथे पार्ट को बनाए जाने के लिए फिल्ममेकर्स में एक तरह से होड़ सी मच गई है। एक दिन पहले 90 के दशक में आने वाली शाह रुख खान की कल्ट मूवी बाजीगर के सीक्वल को लेकर फिल्म निर्माता की तरफ से कन्फर्मेशन आया था और अब हिंदी सिनेमा की सबसे सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी धमाल 4 (Dhamaal 4) को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गया है।

जिसको धमाल के मानव यानी अभिनेता जावेद जाफरी (Jaaved Jaaferi) ने दिया है। फिल्म की शूटिंग को लेकर उन्होंने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दे डाली है। आइए जानते हैं कि जावेद ने क्या कहा है।

जल्द शुरू होगी धमाल 4 की शूटिंग
धमाल बॉलीवुड की उन फेमस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक है, जिसके किरदार कल्ट हैं और ऑडियंस इसे आज भी देखना पसंद करती है। ऐसे में अब जब इसकी चौथी किस्त को लेकर कोई अपडेट सामने आएगा तो यकीनन तौर पर उस पर चर्चा होनी तो बनती है। हाल ही में अभिनेता जावेद जाफरी ने समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है, जिसमें उनसे धमाल 4 को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर जावेद ने कहा है-

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …