नई दिल्ली। शक्तिमान रिटर्न्स (Shakimaan Returns) को लेकर 90 के दशक के दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना का नाम लाइमलाइट में बना हुआ है। सुपरहीरो शो के आधार पर इस बार शक्तिमान की वापसी नहीं हुई है, लेकिन मुकेश कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जो देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के लिए कारगार साबित होगा। इन सब के अलावा हर तरफ शक्तिमान मूवी को लेकर एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का नाम एक बार फिर से सुर्खियां बटोरने लगा है।
जिस पर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और शक्तिमान के कमबैक को लेकर कुछ अहम पहलूओं पर जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या और क्यों कहा है।
शक्तिमान रिटर्न्स को लेकर बोले मुकेश खन्ना
हाल ही में 19 साल बाद शक्तिमान की वापसी को लेकर मुकेश खन्ना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें शक्तिमान मूवी और सुपरस्टार रणवीर सिंह का भी जिक्र हुआ था। इस मामले को लेकर अब मुकेश ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ जरूरी बातों पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है-