कीव। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कराने की योजना को देखते हुए दोनों देश अधिक से अधिक लाभ की स्थिति में रहने का प्रयास कर रही है। रूस जहां कुर्स्क क्षेत्र से यूक्रेनी सेना को खदेड़ने का प्रयास कर रही है, वहीं यूक्रेन रूसी सेना को अपने क्षेत्र में बढ़ने से रोकने और कब्जे वाले क्षेत्रों से पीछे धकेलने का प्रयास कर रहा है।
यूक्रेन के लिए बाइडन करने जा रहे इंतजाम
इस बीच, जाते-जाते जो बाइडन यूक्रेन को युद्ध में अगले वर्ष दिक्कत न हो इसका इंतजाम करने जा रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन यूक्रेन की मदद के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूक्रेन अगले साल रूस के आक्रमण से लड़ सके। इसके लिए यथासंभव सहायता भेज रहे हैं, जिससे यूक्रेन रूसी सेनाओं को दूर रखने में सक्षम हो सके और संभावित हमले में मजबूत पकड़ बना सके।
उन्होंने कहा कि बाइडन चाहते हैं कि जो भी मदद यूक्रेन को दिया जाना है, वह प्रत्येक डॉलर अब से 20 जनवरी के बीच उसे दे दिया जाए। ब्लिंकन ने ब्रसेल्स की यात्रा के दौरान कहा कि नाटो देशों को अपने प्रयासों को यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि यूक्रेन के पास 2025 में प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए धन, युद्ध सामग्री और संगठित सेना हो और जरूरत पड़ने पर वह बेहतर स्थिति में शांति वार्ता करने में सक्षम हो।