11:55 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

सीरीज बचाने के लिए बल्लेबाजों को करना होगा कमाल, बड़े बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम

भारत को अगर दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टी-20 सीरीज जीतनी है तो उसके बल्लेबाजों को बेहतर खेल दिखाना होगा। चार टी-20 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है और अगर सेंचुरियन में हारे तो भारतीय टीम लगातार पांचवीं टी-20 सीरीज जीतने से वंचित हो जाएगी।

गेक्बरहा में खेले गए तीसरे मुकाबले में उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह विफल रही थी। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। सेंचुरियन में भारतीय टीम ने 2009 के बाद से केवल एक टी-20 मैच खेला है और 2018 में खेले गए इस मैच में उसे छह विकेट से पराजय मिली थी। उस टीम का एक ही सदस्य हार्दिक पांड्या मौजूदा टीम में है।

भारत की चिंता का सबब उसके बल्लेबाजों की खराब फार्म भी है चूंकि सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गेक्बरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है। दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों को दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारतीय टीम छह विकेट पर 124 रन ही बना सकी थी। शीर्षक्रम में वामहस्थ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार विफल हो रहे हैं और इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे, उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी।
तिलक कर सकते ओपनिंंग

अभी भी संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करने तिलक वर्मा को उतारा जा सकता है, जिससे रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं। सीनियर बल्लेबाज कप्तान सूर्यकुमार यादव, पांड्या और रिंकू सिंह को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सूर्यकुमार और रिंकू लय में नहीं है जबकि पांड्या ने दूसरे मैच में 39 रन बनाने के लिए 45 गेंदें खेल डाली। उन्हें पहला चौका जड़ने के लिए 28 गेंद तक इंतजार करना पड़ा। इन तीनों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा जबकि सैमसन को पिछले मैच की विफलता भुलाकर बड़ी पारी खेलनी होगी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …