नई दिल्ली। भारतीय और चीनी सेना इस बात पर सहमत हो गई हैं कि पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग इलाके में हर सप्ताह एक बार गश्त की जाएगी। दोनों सेनाएं एक बार यह गश्त कर भी चुकी हैं। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में दोनों देशों की सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह में दोनों तरफ से पैट्रोलिंग की जा चुकी है।
दोनों पक्ष पैट्रोलिंग के लिए राजी
रक्षा सूत्रों के अनुसार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर देपसांग और डेमचोक को लेकर दोनों पक्ष हर सप्ताह एक बार आपसी समन्वय बनाते हुए पैट्रोलिंग करने के लिए राजी हो चुके हैं। प्रत्येक इलाके में एक बार भारतीय सेना गश्त करेगी और एक बार चीनी सेना।