नई दिल्ली। दिल्ली रणजी टीम के 24 वर्षीय खिलाड़ी ऋतिक शौकीन को बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में झारखंड के विरुद्ध खेले जाने वाले इलीट डी ग्रुप के मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। सोमवार को इस मैच के लिए टीम की घोषणा की गई, जिसमें शौकीन को शामिल नहीं किया गया है। इसके साथ ही हिम्मत सिंह की जगह आयुष बडोनी को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, चंडीगढ़ के विरुद्ध पिछले मैच में खराब प्रदर्शन के कारण ऋतिक शौकीन को टीम से बाहर किया गया है। शौकीन ने इस मैच में केवल एक विकेट लिया था, जबकि दूसरी पारी में वह विकेट लेने में असफल रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 33 रन बनाए थे। इससे पहले छत्तीसगढ़ के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में उन्होंने पहली और दूसरी पारी में दो-दो विकेट चटकाए थे।