नई दिल्ली। रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक और अजमतुल्लाह उमरजई के नाबाद अर्धशतक की बदौलत अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही अफगान टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 92 रन से जीता था। इसके बाद दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगान टीम को 68 रन से रौंदा था।
बांग्लादेश ने बनाए 244 रन
आखिरी वनडे की बात करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 244 रन बनाए। 9वें ओवर में बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा। अजमतुल्लाह उमरजई ने सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को बोल्ड किया।
सरकार ने 23 गेंदों पर 24 रन बनाए। 53 के स्कोर पर ही बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा। ओपनर तंजीद हसन 19 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बने। 58 के स्कोर पर बांग्लादेश ने एक और विकेट गंवाया। जाकिर हसन 4 के स्कोर पर रन आउट हुए।