निर्देशक रोहित शेट्टी की मेगा बजट फिल्म सिंघम अगेन को दीवाली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। ओपनिंग वीकेंड पर 100 करोड़ और दूसरे वीकेंड तक 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के अजय देवगन (Ajay Devgn) की इस मूवी ने अपनी दावेदारी जरूर पेश की, लेकिन दूसरे रविवार के बाद कहानी कुछ और बयां कर रही है।
रिलीज के 11वें दिन सिंघम अगेन की फिल्म के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है, जो यकीनन तौर पर मेकर्स की चिंता का बढ़ा सकती है। आइए फिल्म की कमाई के ताजा आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
गिर गया सिंघम अगेन का कलेक्शन
जिस बात का डर फैंस को सता रहा था, आखिरकार वो होता हुआ नजर आ रहा है। माना जा रहा था कि दूसरे वीकेंड के बाद सोमवार को सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कटौती देखी जा सकती है और फिलहाल वो हो गया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सोमवार को अजय देवगन और करीना कपूर की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म ने करीब 4.25 करोड़ का कारोबार किया है, जो बीते दिनों की तुलना में सबसे कम है।