11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

आखिरी मिशन पर लौटे Tom Cruise, रोमांच से भरपूर मिशन इम्पॉसिबल 8 का टीजर-ट्रेलर

टॉम क्रूज के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। एक्टर के जबरदस्त एक्शन और स्टंट की दुनिया दीवानी है। खासकर, उनको पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी ‘मिशन इंपॉसिबल’ के लिए जाना जाता है। फिल्म के हर पार्ट में एक्टर का नया रूप और हैरतअंगेज स्टंट देखने को मिलता है जो हमेशा के लिए यादगार बन जाता है। इसी कड़ी में अब फ्रेंचाइजी के आखिरी पार्ट का टीजर-ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

कैसा है मिशन इंपोसिबल 8 का ट्रेलर?
ट्रेलर में टॉम क्रूज के सामने एक बार फिर नई चुनौती है। फिल्म के आखिरी पार्ट का नाम ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ है। ट्रेलर में टॉम कह रहे हैं, “हमारी जिंदगी किसी एक काम से जाहिर नहीं होती। जो चीजें हम चुनते हैं हमारी जिंदगी उन सब चीजों का एक सम-अप है। आप जो कुछ भी थे, आपने जो कुछ भी किया, वो यहां तक पहुंच चुका है।” इस बार एक्टर अपने मिशन को पूरा करने गहरे समंदर में उतरने वाले हैं। खास बात ये भी है कि 62 साल के टॉम क्रूज के अंदर एक्शन का कीड़ा अब भी खतरनाक स्टंट करने से पीछे नहीं हटता।

ट्रेलर के अंत में टॉम कहते नजर आ रहे हैं, “मैं चाहता हूं कि आप मुझ पर एक आखिरी बार भरोसा करें”। एक्टर की ये लाइन सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये फिल्म मिशन इंपॉसिबल
की आखिरी किश्त होने वाली है। ट्रेलर पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा, “ये एक पूरे दौर का अंत है। किंग अपना आखिरी शब्द कहेगा”। वहीं एक ने लिखा, “एक आखिरी मिशन, लेकिन लीजेंड हमेशा रहते हैं”। बता दें कि फिल्म 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज की जाने वाली है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …