11:46 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

शक्तिमान के नाम पर Mukesh Khanna ने लगा दिया चूना, 19 साल बाद भी अधूरी रह गई फैंस की हसरत

नई दिल्ली। टीवी चैनल दूरदर्शन के सबसे पॉपुलर टीवी शो में शक्तिमान (Shaktimaan) का नाम शामिल रहा था। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) स्टारर इस सुपरहीरो धारावाहिक ने 90 के दशक से लेकर कई सालों तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। हाल ही में मुकेश ने शक्तिमान के कमबैक को लेकर एलान किया है, जिसे जानकर फैंस के चेहरे खिल गए हैं। लेकिन अब इसमें एक ऐसा ट्विस्ट निकल आया है, जो सिनेप्रेमियो के दिल को तोड़ सकता है।

फैटेंसी और सुपरहीरो एक्शन शो के आधार पर शक्तिमान को पहचान मिली, लेकिन नए दौर का शक्तिमान (Shaktimaan Return) पहले से बिल्कुल अलग है, इसकी वजह क्या है आइए जानते हैं।

फैंस के साथ हो गया धोखा
जैसे ही मुकेश खन्ना ने दो दिन पहले ये अनाउंसमेंट की थी कि शक्तिमान जल्द ही वापस आ रहा है तो हर कोई ये सोचने लगा कि अब सुपरहीरो अवतार में एक्शन और नया रोमांच देखने को मिलेगा। लेकिन सच्चाई कुछ और निकली है। दरअसल नए शक्तिमान का पहला एपिसोड मुकेश खन्ना की ओर से भीष्म इंटरनेशनल यूट्यूब चैनल पर 11 नवंबर को रिलीज कर दिया गया है।

इससे ये साफ हो गया है कि ये वाला शक्तिमान किस थीम पर आधारित है। इस शक्तिमान में मुकेश खन्ना बच्चों के साथ देश के वीर क्रांतिकारियों के बारे में पहेली पूछते नजर आएंगे। जैसा कि उन्होंने पहले एपिसोड में किया है। अब मामले की तस्वीर क्लियर हो गई है कि इस बार शक्तिमान में न तो कोई विलेन तमराज किलविश दिखेगा और ना ही गंगाधर।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …