11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Aftab Shivdasani ने सुनाया अक्षय कुमार संग काम करने का किस्सा, कहा- ‘ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ’

आफताब शिवदासानी ने 9 साल की उम्र में मिस्टर इंडिया से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम की शुरुआत की थी। अब वह अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल (Welcome to the Jungle) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने करियर में कई पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ने अक्षय कुमार संग काम करने के अनुभव को लेकर खुलकर एक इंटरव्यू में बात की है।
अक्षय कुमार के साथ कॉमेडी फिल्म में काम करने को लेकर आफताब का कहना है कि कॉमेडी एक मजेदार जोनर होता है, खासकर जब काम करने वाले अन्य कलाकारों के साथ अच्छा तालमेल हो। हालांकि, इस तरह की फिल्मों में काम करना इतना आसान भी नहीं होता है।

एक्टर आफताब शिवदासानी ने अपनी अपकमिंग फिल्म वेलकम टू द जंगल के बारे में बात करते हुए बताया कि अक्षय कुमार के साथ काम करके हमेशा खुशी महसूस होती है। हमने कई फिल्मों में साथ काम किया है और इस बार का अनुभव भी मजेदार साबित हुआ। अभिनेता ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, “फिल्म में करीब 25-30 कलाकार हैं और अहमद खान ने इसमें निर्देशक की भूमिका को बेहतरीन ढंग से अदा किया है।”

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल अगले साल रिलीज होगी। इसमें शिवदासानी और अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, तुषार कपूर, जॉनी लीवर और कई अन्य स्टार्स एक्टिंग का जादू दिखाते नजर आएंगे। शिवदासानी ने इतनी बड़ी कास्ट के साथ काम करने के बारे में बताया कि दर्शकों के लिए इतनी बड़ी स्टार कास्ट को साथ देखना काफी रोमांचक रहेगा।

आफताब शिवदासानी के बारे में एक दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने डायरेक्टर अहमद खान के साथ मिस्टर इंडिया में भी काम किया था। यही कारण है कि उनका रिश्ता काफी पुराना है। इस बारे में उन्होंने कहा कि हमारे बीच अब भी शानदार तालमेल है। मिस्टर इंडिया के बाद हमने एक्टर और कोरियोग्राफर के तौर पर साथ काम किया, लेकिन एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर कभी नहीं। हमारे पहली बार साथ काम करने के 37 साल बाद यह हो रहा है। आफताब शिवदासानी की पॉपुलर कॉमेडी फिल्मों में हंगामा, धमाल, मस्ती और दीवाने हुए पागल हुए जैसी फिल्में शामिल हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …