नई दिल्ली। WI vs ENG 2nd T20I: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20I मैच में 7 विकेट से मात दी। इस मैच में मिली जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टी20I सीरीज में 2-0 से आगे है। कप्तान जोस बटलर ने मैच में तूफानी बैटिंग कर विंडीज टीम की हवा निकाल दी। टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन पर ढेर हुई। इसके जवाब में जोस बटलर के 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से इंग्लैंड ने 31 गेंद बाकी रहते हुए मैच 7 विकेट से जीत लिया। अब इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20I मैच 15 नवंबर को सेंट लुसिया में खेला जाना है।