नई दिल्ली। लॉकी फर्ग्यूसन और ग्लेन फिलिप्स की दमदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को पांच रनों से हरा दिया। श्रीलंका को जीत के लिए सिर्फ 109 रनों की जरूरत थी, लेकिन मेजबान टीम सिर्फ 103 रनों पर ढेर हो गई। फर्ग्यूसन ने इस मैच में तीन विकेट लिए और ये उन्होंने हैट्रिक से लिए। फिलिप्स ने भी तीन विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही इतिहास रच दिया है। ये न्यूजीलैंड द्वारा टी20 इंटरनेशनल में बचाया गया सबसे कम स्कोर है। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। फर्ग्यूसन पांच महीने बाद टीम में वापसी कर रहे थे और आते ही उन्होंने कमाल कर दिया। वह अपने देश के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं।