नई दिल्ली। 90 के दमदार कलाकारों की सूची में अजय देवगन (Ajay Devgn) का नाम भी शामिल रहता है। मौजूदा समय में अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) को लेकर अजय चर्चा में है। इसके अलावा वायरल टीवी ऐड मीम जुबान केसरी को लेकर उन्होंने ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में अजय ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सिंघम अगेन अभिनेता ने अपने ही अंदाज में आलोचकों को जवाब दिया है। आइए जानते हैं कि जुबान केसरी मीम (Zubaan Kesari Meme) को लेकर अजय ने कैसे प्रतिक्रिया दी है।
जुबान केसरी मीम पर अजय का रिएक्शन
एक सुपरस्टार के तौर अजय देवगन ने कई तरह के एंडोर्समेंट के साथ टाइप किया हुआ है। उनमें से एक पान मसाला की प्रसिद्ध कंपनी की इलाइची के लिए भी अजय प्रचार-प्रसार करते है। सालों से अजय इसके साथ जुड़े हुए हैं और उनका जुबान केसरी वाला डायलॉग भी काफी पॉपुलर है। हाल ही में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुए।