नई दिल्ली। संजू सैमसन के शतक के बाद भारतीय स्पिनर्स के उम्दा प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम ने पहले टी20 में जीत हासिल की। डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया।
इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की जीत में संजू सैमसन के अलावा रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती का अहम योगदान रहा। शानदार बैटिंग के लिए संजू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।
संजू सैमसन ने लगाया शतक
सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने शतक लगाकर भारत की जीत की नींव रखी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 214 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 107 रन की धुंआधार पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के भी लगाए।
संजू सैमसन ने 27 गेंदों पर अर्धशतक और 47 गेंदों पर शतक ठोका।
काबायोमजी पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने संजू सैमसन का शानदार कैच लपककर उनकी इस पारी का अंत किया।