नई दिल्ली। डरबन में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 61 रन से हराया। भारत की जीत के हीरो संजू सैमसन रहे। संजू ने 214 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 107 रन की धुंआधार पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के भी लगाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी संजू सैमसन की जमकर तारीफ की।
हमने ब्रांड ऑफ क्रिकेट नहीं बदला
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में सूर्यकुमार यादव से डरबन में भारतीय टीम के रिकॉर्ड के बारे में पूछा गया। इस पर भारतीय टी20 कप्तान ने कहा, “मुझे यहां के रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं है। मुझे इसके बारे में अभी पता चला। उन्होंने कहा, पिछली 3-4 सीरीज में हमने ब्रांड ऑफ क्रिकेट नहीं बदला है। इस जीत से हम बहुत खुश हैं।”