नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) रोजाना सुबह 6 पेट्रोल और डीजल की प्राइस अपडेट करती हैं। यह सिलसिला साल 2017 से जारी है। तेल कंपनियों ने 10 नवंबर 2024 (शुक्रवार) के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमत रिवाइज कर दी है। आज भी इनके दाम में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है।
देश के ज्यादातर शहरों में फ्यूल प्राइस अलग-अलग होता है। ऐसे में अगर आप लंबे सफर निकल रहे हैं, तो टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक करें। इससे आपको फायदा हो सकता है।
क्रूड ऑयल की प्राइस
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की प्राइस में मामूली गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का दाम 0.57 फीसदी गिरकर 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सरकारी तेल कंपनियों को क्रूड ऑयल की प्राइस के हिसाब से ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को तय करने का जिम्मा मिला है।