12:19 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Splitsvilla फेम एक्टर Nitin Chauhan का अचानक हुआ निधन, 35 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया है। वह 35 साल के थे। टीवी इंडस्ट्री से आई अचानक इस तरह की खबर से सभी सदमे में हैं। नितिन को रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतने के लिए जाना जाता है।

कैसे हुई नितिन की मौत?
इसके अलावा वो एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5′,’जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे कई शोज में भी नजर आ चुके हैं। नितिन की मौत का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने आत्महत्या की है। उनकी एक पूर्व सह-कलाकार विभूति ठाकुर की पोस्ट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि मौत की असली वजह की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है। वह यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे जो पिछले कई सालों से मुंबई में रह रहे थे।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …