11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

IND A vs AUS A: केएल राहुल ने भद्द पिटवा दी, एकदम अनोखे अंदाज में हुए आउट

नई दिल्‍ली। भारतीय बल्‍लेबाज केएल राहुल लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे हैं। भारत ए और ऑस्‍ट्रेलिया ए के बीच मेलबर्न में चल रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्‍ट में राहुल ने अपने आउट होने के अंदाज से भद्द पिटवा दी। केएल राहुल दूसरी पारी में बेहद अनोखे अंदाज में बोल्‍ड हुए। उनके आउट होने का वीडियो देखकर क्रिकेट फैंस आगबबूला हो गए हैं।

बता दें कि भारत ए की पहली पारी 161 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ए की पहली पारी 223 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर 62 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ए ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और केएल राहुल (10) व अभिमन्‍यु ईस्‍वरन (17) ने 25 रन की साझेदारी की।

जल्‍दी-जल्‍दी लगे झटके
नाथन मैंकएंड्रयू ने ईस्‍वरन को रोकिसिओली के हाथों कैच आउट कराकर भारत ए को पहला झटका दिया। स्‍कोर में छह रन का इजाफा हुआ था कि वेब्‍स्‍टर ने साई सुदर्शन (3) को बेनक्रॉफ्ट के हाथों कैच आउट कराया। फिर जब स्‍कोर 44 रन पर पहुंचा तब भारत ए को दो करारे झटके लगे। कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ (11) को मैकएंड्रयू ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …