नई दिल्ली। ACME सोलर होल्डिंग्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज यानी 6 नवंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसमें निवेशक 8 नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे। इसकी शेयर मार्केट में लिस्टिंग 13 नवंबर को होगी। आइए जानते हैं कि यह कंपनी क्या करती है और इसके आईपीओ में पैसा लगाना सही रहेगा या नहीं।
ACME सोलर आईपीओ की डिटेल
ACME सोलर होल्डिंग्स आईपीओ से 2,900 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। यह 2,395 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी और 505 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है। फ्रेश इक्विटी के पैसे कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए खर्च होंगे। वहीं, ऑफर फॉर सेल के पैसे मौजूदा शेयरहोल्डर्स के खाते में जाएंगे, जो आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले हैं।