11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘गजनफर की गन’ से बेहाल बांग्लादेश, अफगानिस्तान ने 92 रनों से रौंदा

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 92 रनों से रौंद दिया। जीत के लिए बांग्लादेश को 236 रन बनाने थे, लेकिन अफगानिस्तान की गन के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज ढेर होते चले गए और पूरी टीम 34.3 ओवरों में 143 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

ये मैच शारजाह स्टेडियम में खेला गया 300वां वनडे मैच था। इस स्टेडियम से पहले किसी भी मैदान ने 300 वनडे मैचों की मेजबानी नहीं की है। शारजाह ऐसा करने वाला पहला स्टेडियम बना है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …