अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 सीटों पर जीतना जरूरी है। इतनी सीटें हासिल करने के लिए सात स्विंग स्टेट्स में विजय आवश्यक है। ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने इस बार सातों स्विंग राज्यों यानी पेनसिल्वेनिया, मिशिगन, विस्कान्सिन, नेवाडा, जार्जिया, एरिजोना और नार्थ कैरोलिना में जीत हासिल की। इन राज्यों में उनकी जीत व्हाइट हाउस में उनकी वापसी सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुई।
बता दें कि ये स्विंग राज्य ऐसे राज्य हैं जो पारंपरिक रूप से ‘ब्लू’ डेमोक्रेट या ‘रेड’ रिपब्लिकन के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए इन्हें ‘पर्पल’ राज्य के रूप में जाना जाता है। अमेरिका की आबादी का पांचवां हिस्सा होने के कारण ये राज्य अंतत: अगले अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला करते हैं। इन स्विंग स्टेट में कुल 93 सीटें हैं। इनमें पेनसिल्वेनिया की 19, नेवाडा की छह, नार्थ कैरोलिना व जार्जिया की 16-16, एरिजोना की 11, मिशिगन की 15 और विस्कान्सिन की 10 सीटें शामिल हैं।