बीजिंग/हांगकांग। चीन के विदेश मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई दी। वहीं सरकारी समाचार पत्र ने लिखा कि इस मौके को गंवाना नहीं चाहिए। अखबार ने द्विपक्षीय मतभेदों के प्रति व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाने की बात कही। मगर चुनाव अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का वादा किया है। अब चीन पर भारी अमेरिकी टैरिफ का खतरा मंडरा रहा है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार देर रात कहा, “हम अमेरिकी लोगों की पसंद का सम्मान करते हैं। राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प को बधाई देते हैं।”
तनावपूर्ण हैं संबंध
मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेट कमला हैरिस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से चीन-अमेरिका संबंध तनावपूर्ण हैं। ताइवान और दक्षिण चीन सागर, व्यापार और सुरक्षा के मुद्दे पर अमेरिका और चीन के बीच एक नहीं बनती है।