नई दिल्ली। लॉरेंस बिश्नोई की लाख धमकियों के बावजूद सुपरस्टार सलमान खान बेफिक्र होकर शूटिंग कर रहे हैं। हैदराबाद में वो अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सेट से जो तस्वीरें लीक हुई हैं उसमें उनकी को स्टार रश्मिका मंदाना भी उनके साथ नजर आईं।
लीक हुआ सिकंदर के सेट का वीडियो
सलमान कथित तौर पर हैदराबाद के प्रतिष्ठित फलकनुमा पैलेस में शूटिंग कर रहे हैं। एक तस्वीर में सेट के पास एक रोल्स रॉयस खड़ी है, जिसका शायद शूटिंग में इस्तेमाल किया जाएगा। उसके आगे कैनन रखा हुआ है जिसे देखकर लगता है कि कोई एक्शन सीक्वेंस का सीन हो सकता है। एक अन्य वीडियो कैमरे के पीछे का है जिसमें रश्मिका को फिल्म में एक सीरियस सीन की शूटिंग करते हुए देखा जा सकता है।