2:47 am Friday , 18 April 2025
Breaking News

भोला बनने का नाटक करता था….कई गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी, Akshay Kumar को लेकर गु्ड्डी मारुति ने खोले कई राज

नई दिल्ली। 80-90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने हमें कई बार हंसाया और गुदगुदाया है। उन्होंने अक्षय कुमार और गोविंदा के साथ कई फिल्मों में काम किया। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इन एक्टर्स के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

गुड्डी मारुति ने अक्षय के अफेयर के बारे में बताया
इसके साथ ही उन्होंने इनके रोमांटिक अफेयर पर भी बात की। गुड्डी ने बताया कि अक्षय कुमार शुरू से ही फ्लर्ट करने वाले लोगों में से थे और उनकी कई सारी गर्लफ्रेंड्स भी थीं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि फिल्म खिलाड़ी की शूटिंग के समय अक्षय महिलाओं के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर थे। उन्होंने कहा- काफी गर्लफ्रेंड्स थीं उसकी। मुझे दो तीन के बारे में तो पता है लेकिन ये नहीं पता कि उन्होंने कितनों को डेट किया।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …