अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आने लगे हैं, पूरी दुनिया को इस बात का इंतजार है आखिर अमेरिका का राष्ट्रपति कौन बनेगा। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक महिला का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक महिला ने अपने मंगेतर के मतदान में शामिल न होने के कारण सगाई तोड़ने की बात कही है।
रेडिट पोस्ट में, एक 26 साल की महिला ने दावा किया कि वह अपने मंगेतर के वोट न देने के कारण उससे अपनी सगाई तोड़ना चाहती थी। मेरे मंगेतर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने की योजना नहीं बना रहे हैं। मैं इस समय नैतिक संकट से गुजर रही हूं। उन्होंने रेडिट पोस्ट में सवाल करते हुए कहा, क्या इसके लिए सगाई तोड़ना गलत होगा?
महिला ने मंगेतर को लेकर लिखा पोस्ट
महिला ने आगे पोस्ट में बताया कि वे फ्लोरिडा में रहते हैं, और उसके होने वाले पति ने यह कहते हुए मतदान करने से इनकार कर दिया कि उसे कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं है। और हमारे राजनीतिक विचार काफी हद तक समान हैं। इसलिए मुझे समझ नहीं आता कि वह इस वोट को छोड़ने के प्रति इतने बेपरवाह क्यों हैं।