10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Israel Katz: कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज? जिन्हें गैलेंट की जगह नेतन्याहू ने दी बड़ी जिम्मेदारी

जेरुसलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट को बर्खास्त कर दिया है। वहीं उनकी जगह इजरायल काट्ज को नियुक्त किया गया है। नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें अब इजरायल के सैन्य अभियानों के गैलेंट प्रबंधन पर भरोसा नहीं है, जिसमें गाजा और लेबनान में चल रहा युद्ध भी शामिल है।

बता दें कि फिलहाल इजरायल इस समय सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है, जिसमें सबसे अहम गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई है। नेतन्याहू ने गैलेंट जगह रक्षा मंत्री के रूप में विदेश मंत्री इजरायल काट्ज को नियुक्त किया है। विदेश मंत्री इजरायल काट्ज आखिर है कौन, इनसे जुड़ी कुछ महत्वपूर्व बातें आपको बताते हैं।
कौन हैं इजरायल के नए रक्षा मंत्री काट्ज
1955 में इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन में जन्मे काट्ज को 1973 में सेना में भर्ती किया गया था और उन्होंने 1977 में सेवा छोड़कर पैराट्रूपर के रूप में काम किया था। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती गैलेंट के विपरीत, किसी भी वरिष्ठ सैन्य कमांड पद पर काम नहीं किया है। बता दें कि 2022 में रक्षा मंत्री बनने से पहले एक जनरल भी थे।

नेतन्याहू की दक्षिणपंथी लिकुड पार्टी के सदस्य काट्ज 1998 से नेसेट (संसद) के सदस्य रहे हैं। नेसेट में, विदेशी मामलों, रक्षा और न्याय को कवर करने वाली समितियों सहित कई समितियों में कार्य किया।
काट्ज ने पिछले दो दशकों में कृषि, परिवहन, खुफिया, वित्त और ऊर्जा विभागों सहित कई मंत्री पद संभाले हैं। उन्हें 2019 में विदेश मंत्री नियुक्त किया गया था।
विदेश मंत्री के रूप में, काट्ज ने अक्टूबर में एंटोनियो गुटेरेस को अवांछित व्यक्तित्व घोषित कर दिया था, क्योंकि उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में नाकामी दिखाई थी तथा उन्होंने इसे यहूदी विरोधी और इजरायल विरोधी आचरण बताया था।
इसके अलावा अक्टूबर में, पेरिस की तरफ से आगामी सैन्य नौसैनिक व्यापार शो में पार्ट लेने से इजरायली कंपनियों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उन्होंने अपने मंत्रालय को फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया।
पिछले साल सात अक्तूबर से अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की इजरायल की 11 यात्राओं के दौरान इजरायल-अमेरिका संबंधों में काट्ज एक लो प्रोफाइल व्यक्ति रहे हैं। अमेरिकी राजनयिक ने काट्ज के साथ केवल कुछ बैठकें की हैं, जबकि ब्लिंकन नियमित रूप से गैलेंट से मिलते थे।
काट्ज ने इजरायल के हिब्रू विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर के रूप में अध्ययन किया। वह शादीशुदा है साथ में दो बच्चे हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेश मंत्री को दिलाई शपथ

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के एक दिन बाद उपराष्ट्रपति जेडी …