11:00 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बर्थडे के दिन सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंचे विराट कोहली, ईडन गार्डन्स में मना जश्न ही जश्न

नई दिल्ली। विराट कोहली ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से माना जाता रहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स उनके बल्ले से टूटेंगे। कोहली ने ऐसा करके भी दिखाया है। आज ही के दिन यानी पांच नवंबर को कोहली ने सचिन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने शतक जमाया था और बड़ा काम किया था। ये शतक इसलिए खास था क्योंकि इससे कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी और ये काम उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था। पांच नवंबर को कोहली का जन्मदिन है।

पिछले साल भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी। हालांकि, कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सचिन की पहले बराबरी की और फिर उनसे आगे निकल गए।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

नहीं रूक रहा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला, बिग बैश लीग में मचा रहे हैं तबाही

बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। 19, जनवरी …