नई दिल्ली। विराट कोहली ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है तब से माना जाता रहा है कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड्स उनके बल्ले से टूटेंगे। कोहली ने ऐसा करके भी दिखाया है। आज ही के दिन यानी पांच नवंबर को कोहली ने सचिन के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की थी। कोहली ने शतक जमाया था और बड़ा काम किया था। ये शतक इसलिए खास था क्योंकि इससे कोहली ने सचिन के 49 वनडे शतकों की बराबरी की थी और ये काम उन्होंने अपने जन्मदिन पर किया था। पांच नवंबर को कोहली का जन्मदिन है।
पिछले साल भारत ने वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी। खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी। हालांकि, कोहली ने इस वर्ल्ड कप में सचिन की पहले बराबरी की और फिर उनसे आगे निकल गए।