नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाजों को एक समय स्पिन का मास्टर माना जाता था। भारत के बल्लेबाज स्पिनरों को बेहतरीन तरीके से खेलते थे जिसके कारण स्पिनर कभी भी उनके लिए परेशानी नहीं बने। हालांकि अब स्थिति बदल गई है। बीते कुछ सालों में देखा गया है कि भारतीय बल्लेबाज स्पिनरों के सामने घुटने टेक देते हैं। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी यही देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बताया है कि क्यों भारतीय बल्लेबाज स्पिन के सामने कमजोर नजर आ रहे हैं।
भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत को पहली बार अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम के साथ पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ। ये हार भारत के लिए कलंक जैसी है।