नई दिल्ली। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय मुसीबत में फंस गए हैं। वह इस समय इंग्लैंड में खेल रहे हैं जहां उनकी शिकायत की गई है। शाकिब इंग्लैंड में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की है। अंपायरों ने उनके एक्शन को संदिग्ध पाया है।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा शाकिब को गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करने को कहा गया है। शाकिब ने सितंबर में सरे के लिए खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ कुल नौ विकेट लिए थे। हालांकि, अब पता चला है कि मैदानी अंपायर स्टीव ओ शॉगनेसी और डेविड मिलिंस ने उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया है और इसकी शिकायत की है।