11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

बेरहम ‘मंजुलिका’ को नहीं आया तरस, मंडे टेस्ट में ‘सिंघम’ को दी कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। सिंघम अगेन (Singham Again) की तरह भूल भुलैया 3 का भी रिलीज से पहले खूब बज था। आखिर हो भी क्यों न, यह क्लासिक कल्ट फिल्म भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म जो है। भूल भुलैया और भूल भुलैया 2 की कामयाबी के बाद भूल भुलैया 3 के लिए उम्मीदें और बढ़ गई थीं और साथ ही साथ इस बात भी डर था कि कहीं सिंघम अगेन से टकराकर यह चकनाचूर न हो जाए। मगर ऐसा हुआ नहीं है।

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 3 को क्लैश का कुछ खास नुकसान नहीं झेलना पड़ा है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कारोबार किया है। पहले ही वीकेंड में मूवी 100 करोड़ के पार चली गई है और सोमवार के शुरुआती आंकड़ों ने भी मूवी बिजनेस का रुख साफ कर दिया है।

वीकेंड पर भूल भुलैया का राज
1 नवंबर को रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर एक्शन थ्रिलर सिंघम अगेन को टक्कर दी है। पहले ही दिन मूवी ने 35 करोड़ से खाता खोला था और फिर शनिवार को कमाई में बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन 37 करोड़ पहुंच गया। रविवार को उम्मीद से कम कलेक्शन हुआ और मात्र 33 करोड़ में ही फिल्म का बिजनेस सिमट गया। मगर अब सोमवार के रिजल्ट भी आ गए हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …