11:51 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

सोमवार की परीक्षा में बदला ‘बाजीराव सिंघम’ का सारा खेल, कमाई उड़ा देगी आपके होश

नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर सोमवार की परीक्षा में अच्छी-अच्छी फिल्मों की हेकड़ी निकल जाती है या यूं कहें कि मंडे टेस्ट ही बताता है कि कौन सी फिल्म ज्यादा समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है। पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) रिलीज हुई थी। पहले वीकेंड पर तो एक्शन थ्रिलर ने जमकर नोट छापा है, लेकिन सोमवार को फिल्म का क्या हाल हुआ। चलिए जानते हैं।

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सिंघम अगेन 2011 में शुरू हुई उनकी सिंघम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। सिंघम और सिंघम रिटर्न्स ने सिनेमाघरों में जमकर कमाई की थी। ऐसे में रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन को दमदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक कई सितारों ने फिल्म में कैमियो किया है।

सिंघम अगेन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 44 करोड़ से ओपनिंग करने वाली सिंघम अगेन ने तीन दिन तक खूब नोट छापे। मेकर्स के मुताबिक, सिंघम अगेन ने तीन दिन के अंदर 125 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, लेकिन अब खेल बदल चुका है। सोमवार की परीक्षा में सिंघम ने कितने नंबर हासिल किए हैं, इसके शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …