10:57 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

कनाडा में हिंदुओं पर हमला: भाजपा ने दिया सख्त कदम का भरोसा, केंद्र सरकार से कांग्रेस ने की बड़ी मांग

नई दिल्ली। भाजपा ने कनाडा में हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर सख्त कदम उठाने का भरोसा दिया है। पार्टी ने सोमवार को कहा कि जब भी हिंदुओं के उत्पीड़न या उनके अधिकारों के हनन की बात आती है तो भाजपा और उसकी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इस घटना के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”हम सभी ने देखा है कि भारत ने कनाडा को कितना कड़ा और स्पष्ट जवाब दिया है। मुझे लगता है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए भारत अपना रुख बहुत दृढ़ता से रखेगा और जो भी जरूरी कदम हो वह उठाएगा।”

About thenewsnowdigital.com

Check Also

‘अमेरिका-भारत संबंधों को प्राथमिकता दे रही ट्रंप 2.0 सरकार’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित …