ओटावा। कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों की ओर से हिंदुओं और मंदिरों पर किए जाने वाले हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजातरीन घटना रविवार को ब्रैम्पटन शहर में हुई। हिंदू सभा मंदिर के समक्ष खालिस्तानी चरमपंथियों ने विरोध प्रदर्शन किया और कुछ ही समय में यह हिंसक प्रदर्शन में बदल गया।
प्रदर्शकारी जबरन परिसर में घुस गए और मंदिर प्रशासन के सदस्यों और श्रद्धालुओं पर हमला बोल दिया। उन्होंने महिलाओं व बच्चों को भी बेरहमी से पीटा। यही नहीं, खालिस्तानी अलगावादियों ने मंदिर परिसर के पास मंदिर प्रशासन और भारतीय उच्चायोग की तरफ से मिलकर लगाए गए वीजा शिविर को भी निशाना बनाया।