10:59 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

CM योगी को धमकी भरा मैसेज भेजने वाली युवती रिहा

मुंबई। मैसेज भेजकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार युवती को पूछताछ के बाद मुंबई पुलिस ने रिहा कर दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आरोपित फातिमा खान को मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया था। उसे पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया और बाद में रविवार को रिहा कर दिया गया।
मुंबई पुलिस को भेजा गया था मैसेज

मुंबई यातायात पुलिस के वाट्सएप नंबर पर शनिवार को मैसेज आया था, जिसमें धमकी दी गई कि अगर आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की तरह उनकी हत्या कर दी जाएगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि फातिमा ने ही यह संदेश भेजा था। फातिमा ठाणे जिले के उल्हासनगर की रहने वाली है और सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) में बीएससी है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

‘अमेरिका-भारत संबंधों को प्राथमिकता दे रही ट्रंप 2.0 सरकार’

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस वार्ता को संबोधित …