ढाका। हजारों अल्पसंख्यक हिंदुओं ने शुक्रवार को हमलों और उत्पीड़न के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने रैली निकालकर अंतरिम सरकार से रक्षा की अपील की और कहा कि हिंदू समुदाय के नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के मामले हटाए जाएं। 19 हिंदू नेताओं के खिलाफ बुधवार को राजद्रोह का आरोप दर्ज किए जाने के बाद चट्टोग्राम में प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
शनिवार को ढाका में एक और हिंदू रैली की योजना है। लगभग 30,000 हिंदुओं ने दक्षिणपूर्वी शहर चट्टोग्राम के एक प्रमुख चौराहे पर प्रदर्शन किया। देश में अन्य जगहों पर भी विरोध प्रदर्शन हुए। देश के प्रभावशाली अल्पसंख्यक समूह बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई यूनिटी काउंसिल ने कहा है कि चार अगस्त से अब तक हिंदुओं पर 2,000 से अधिक हमले हो चुके हैं।