11:02 pm Saturday , 19 April 2025
Breaking News

‘मुश्किल में हमेशा…’ अरबाज से तलाक के वर्षों बाद पहली बार Salman Khan और मलाइका के रिश्ते पर बोलीं सीमा सजदेह

नई दिल्ली। सीमा खान इन दिनों फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स (Fabulous lives of bollywood wives) में आने के बाद से चर्चा में हैं। सीमा की शादी सलमान के छोटे भाई एक्टर और प्रोड्यूसर सोहेल खान से हुई थी। साल 2022 में सोहेल खान से सीमा सजदेह का तलाक हो चुका है और अब दोनों बेटे निरवान और योहान की को पेरेंटिंग कर रहे हैं।

खान परिवार पर खुलकर की बात

सीमा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। इससे पहले सलमान के दूसरे भाई अरबाज खान का भी उनकी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के साथ तलाक हो चुका है। हालांकि दोनों के बीच अब भी दोस्ती वाला रिलेशन है और ये साथ में अपने बेटे की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं। वहीं 11 सितंबर को जब मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का दुखद निधन हुआ तो इस दुख की घड़ी में पूरा खान परिवार वहां मौजूद दिखा। अब एक इंटरव्यू में सीमा सजदेह ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और खान परिवार को लेकर खुलकर बात की है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …