11:50 am Saturday , 19 April 2025
Breaking News

Pushpa 2 ने रिलीज से पहले ही कमा डाले 1000 करोड़ रुपये? प्री-रिलीज बिजनेस पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। चंदन की लकड़ी और अल्लू अर्जुन का स्वैग, इन दोनों ने मिलकर साल 2021 में जमकर धमाल मचाया था। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa The Rise) के तीन साल बाद पुष्पाराज की पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) से वापसी हो रही है, वो भी धमाकेदार अंदाज में।

रिलीज से पहले ही ऐसी चर्चा जोरों पर थी कि पुष्पा 2 के मेकर्स मालामाल हो गए हैं। इस अपकमिंग फिल्म ने प्री-रिलीज में एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अब मेकर्स ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

क्या पुष्पा 2 ने कमाए एक हजार करोड़?
मैथरी मूवी मेकर्स के निर्माता रवि शंकर ने फिल्म के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल बिजनेस का ब्यौरा दिया है। निर्माता नवीन यरनेनी और रवि ने गुरुवार को हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर घोषणा की कि पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज होगी। उन्होंने इस दावे पर भी बात की कि फिल्म ने रिलीज से पहले 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। रवि ने कहा-

पुष्पा 2 ने अपने गैर-थिएट्रिकल बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन किया और 425 करोड़ रुपये कमाए। जब ​​हम थिएट्रिकल बिजनेस को जोड़ते हैं, तो प्री-रिलीज बिजनेस में कुल मिलाकर 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई संभव लगती है, लेकिन यह एक अनुमान है।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …