12:52 am Sunday , 20 April 2025
Breaking News

अपनी सारी एक्ट्रेस में SRK को सबसे ज्यादा पसंद है Raveena Tandon की ये बात

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बबली एक्ट्रेस रहीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने जमाने में कई हिट फिल्में डिलीवर की हैं। वह अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर चर्चा में हैं। आज इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्मदिन है। रवीना टंडन के जन्मदिन (Raveena Tandon Birthday) पर जानेंगे कि उनके कोस्टार रहे शाह रुख खान की उनके बारे में क्या राय है।

रवीना टंडन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में रवीना टंडन ने शाह रुख खान से जुड़ी एक फनी बात शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि एसआरके के साथ हमेशा एक फनी मोमेंट होता था। वह मजाकिया अंदाज में हर चीज कहते हैं, तो उनके साथ बात कर मजा आ जाता है। उनके बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि वह दूसरों का मजाक उड़ाने से पहले खुद का मजाक उड़ाते हैं, इसलिए उनकी बातें कभी बुरी नहीं लगीं।

किंग खान से जुड़े फनी मोमेंट का खुलासा करते हुए रवीना ने कहा, ”जमाना दीवाना के समय और अभी भी जब मैं उसको मिलती हूं, तो वह मुझे हमेशा एक फनी चीज बोलता रहता है। मुझे बोलता है कि मैंने इतनी हीरोइनों के साथ काम किया है, लेकिन आप उन सबमें सबसे अच्छा स्मेल करती हैं ।” एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि एक बार वह शाह रुख के घर होली पार्टी में गई थीं, तब किंग खान ने उनसे पूछा था कि वह कौन से परफ्यूम का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उन्हें उनकी फ्रेग्रेंस बहुत अच्छी लगती है।

शाह रुख-रवीना ने इन फिल्मों में किया है काम
शाह रुख खान और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। 90 के दशक की यह हिट जोड़ी ‘ये लम्हे जुदाई के’, ‘जादू’, ‘जमाना दीवाना’ और ‘पहला नशा’ में साथ काम किया है।

रवीना टंडन की अपकमिंग फिल्में
रवीना टंडन ने 90 के दशक में गोविंदा, आमिर खान, सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार सहित कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, अब वह एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ ही ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगी। इसके अलावा उनकी झोली में ‘जॉली एलएलबी 3’ भी है। रवीना की ये मूवी भी अक्षय कुमार के साथ ही होगी।

About thenewsnowdigital.com

Check Also

फिल्म ‘छावा’ का धमाकेदार ट्रेलर लांच

मुंबई। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की आने वाली फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर …